लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे पर बहस 4 महीने से भी ज्यादा समय से जारी है. अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल को पद पर बने रहना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी संघर्ष कर रही है और यहां कैसे पहुंच गई जानने की जरूरत है.